मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे आरक्षक को लोकायुक्त ने पकड़ लिया है। रिश्वत ले रहे आरक्षक को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुरा थाना में आरक्षक मुकेश चौहान रिश्वत ले रहा था। फरियादी पप्पू सिंह के अनुसार उसके भाई की जमानत की लिखा पढ़ी के एवज में आरक्षक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। उज्जैन लोकायुक्त टीम ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
पप्पू सिंह ने लोकायुक्त में बताया था कि उसके भाई ईश्वर सिंह, अन्य व्यक्ति तूफान सिंह और बंशीलाल के खिलाफ भानपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। उसे मामले में जमानत देने के बदले आरक्षक रिश्वत मांग रहा था। शिकायत का सत्यापन प्रभारी एसपी राजेश पाठक ने डीएसपी सुनील तालान से कराया, तो शिकायत सही पाई गई। 16 दिसंबर को टीम ने छापा मार कर रुपए देते समय टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।