साबरमती जेल में लॉरेंस ने रची साजिश, वीडियो कॉल पर हाशिम बाबा से डील; चार्जशीट में सामने आया नादिरशाह हत्याकांड का सच
दिल्ली पुलिस ने जिम मालिक नादिर शाह हत्याकांड को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है. इस चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा और अमेरिका में बैठे लॉरेंस के खास गुर्गे रणदीप मलिक समेत 14 बदमाशों को आरोपी बनाया है. दिल्ली पुलिस ने इस वारदात की थ्यौरी पूर्व में गिरफ्तार बदमाश हाशिम बाबा के कबूलनामा और उसकी निशानदेही के आधार पर तैयार की है. यह वारदात इसी साल 13 सितंबर की है.
पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस की ओर से पेश चार्जशीट को स्वीकार करते हुए ट्रॉयल शुरू करने की अनुमति दे दी है. पुलिस की केस डायरी के मुताबिक हाशिम बाबा ने पुलिस की पूछताछ में इस वारदात की पूरी कहानी बयां की है. इसमें बताया है कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में बैठकर जिम मालिक नादिरशाह की हत्या की साजिश रची थी. इसके बाद उसने जेल में ही बैठकर उसे वीडियो कॉल किया था. उस समय वह खुद भी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था. इस वीडियो कॉल पर अमेरिका में बैठा लॉरेंस का खास गुर्गा रणदीप मलिक भी था.
अमेरिका में बैठे रणदीप ने उपलब्ध कराए थे हथियार
इसी वीडियो कॉल में लॉरेंस ने उसे नादिरशाह हत्याकांड की जिम्मेदारी दी थी. कहा था कि वारदात के लिए जरूरी हथियार और अन्य साजो सामान की व्यवस्था रणदीप मलिक कराएगा. इस बातचीत के अगले ही दिन रणदीप मलिक ने अपने लोगों के जरिए रुपये और हथियार उसे उपलब्ध करा दिए. हाशिम बाबा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वारदात को 13 सितंबर को अंजाम दिया गया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने रणदीप मलिक को ही रिपोर्ट किया था. उसके बाद से उसके और रणदीप मलिक के बीच में कोई बातचीत नहीं हुई.
हाशिम ने बताया 14 बदमाशों के नाम
पुलिस की पूछताछ में हाशिम बाबा ने वारदात की साजिश से लेकर वारदात को अंजाम देने तक में शामिल रहे सभी 14 बदमाशों के नाम और वारदात में उनकी भूमिका भी बताई है. हाशिम बाबा ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि लॉरेंस ने वीडियो कॉल पर उसे दो फोन दिखाते हुए नादिर शाह हत्याकांड की योजना बताई थी. उसने जल्द से जल्द शूटर्स की व्यवस्था करने के आदेश दिए थे. पुलिस ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में बताया है कि हाशिम बाबा के कबूलनामे के आधार पर दिल्ली पुलिस की एक टीम ने साबरमती जेल में लारेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की है.