मक्के की आड़ में की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने भारी मात्रा में पौधा किया जब्त,आरोपी की तलाश जारी
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में गांजे का कारोबार लगातार फैल रहा है और पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है, इसी कड़ी में धार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मक्के की खेत से भारी मात्रा में गांजे के पौधे जब्त किए हैं, जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मनावर थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। SDOP अनु बेनीवाल बताया है कि मालविहार गांव के रहने वाले छन्नू के खेत में मक्के की खेत में गांजे की खेती जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और गांजे के पौधे जब्त कर लिए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी शातिर तरीके से मक्के के खेत के बीच में भारी मात्रा में गांजे की खेती कर रहा था।