फिनटेक कंपनी Mobikwik ने शेयर बाजार में आज धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 279 रुपये से 58 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुआ है. बीएसई पर शेयर 58.51 प्रतिशत चढ़कर 442.25 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाद में यह 87.81 प्रतिशत चढ़कर 524 रुपये पर पहुंच गया. बाजार में धमाकेदार एंट्री से निवेशकों के 1 लाख का निवेश एक झटके में ही 1.88 लाख हो गया. यानी हर शेयर पर 245 रुपए की कमाई निवेशकों ने की है.
कितना हो गया मार्केट कैप
कंपनी का मार्केट कैप 3,435.68 करोड़ रुपये रहा. वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के आखिरी दिन गत शुक्रवार को 119.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 572 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 265-279 रुपये प्रति शेयर था.
ग्रे मार्केट में मचाया ग़दर
लिस्टिंग से पहले मोबिक्विक का शेयर ग्रे मार्केट में 160 रुपये ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा था. उम्मीद थी कि यह शेयर 439 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. 279 रुपये के अपर प्राइस की तुलना में यह 57.35 फीसदी प्रीमियम पर था.
पब्लिक ऑफरिंग के लिए प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था. रिटेल निवेशक 53 शेयरो वाले एक लॉट के लिए निवेश कर सकते थे और इसके लिए 14,787 रुपये का निवेश करना था.
कितना हुआ सब्स्क्राइब
तीन दिन के सब्सक्रिप्शन विंडो (11 से 13 दिसंबर) के दौरान मोबिक्विक के आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला. इस आईपीओ को कुल 125.69 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें से रिटेल निवेशकों ने इश्यू को 141.78 गुना जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स ने 114.7 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 125.82 गुना सब्सक्राइब किया.इस आईपीओ के लीड मैनेजर्स SBI Capital Markets और Dam Capital Advisors हैं. वहीं आईपीओ के लिए Link Intime India रजिस्ट्रार है.