रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आज जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत की बैठक का बहिष्कार कर दिया। दरअसल जिला पंचायत सीईओ बैठक में समय पर नहीं पहुंचे थे। इसी बात को लेकर जिला पंचायत सदस्य नाराज हो गए और जिला पंचायत के बाहर, रोड पर ही धरने पर बैठ गए। बैठक नहीं करने का ऐलान कर दिया। जिला पंचायत सदस्यों ने सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात का भी ऐलान किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। सदस्यों का कहना है कि दो दिन बाद मुख्यमंत्री जिले में आ रहे हैं इस दौरान जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत भी करेंगे।
कालू सिंह परिहार आलोट विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सामान्य सभा बैठक सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने बुलाई थी पूर्व में भी सीईओ तीन बार बैठके निरस्त कर चुके हैं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित महिला सदस्य जिला पंचायत 100 किलोमीटर दूर से पहुंची थी पर सीईओ नहीं आए, वहीं जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए हैं।