अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया. मैंने संविधान की चर्चा के दौरान राज्यसभा में जो कहा था उसे एडिट कर आधा दिखाया गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस्तीफा मांगे जाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफे से खरगे की दाल नहीं गलने वाली. अभी 15 साल उन्हें उसी जगह बैठना है जहां वो बैठे हैं.
अमित शाह ने कहा कि अगर खरगे को मेरे इस्तीफे से आनंद आता है तो शायद मैं दे भी दूं, लेकिन इससे उनकी समस्या हल नहीं होने वाली है. उन्हें अभी कम से कम 15 साल वहीं बैठना है जहां वह बैठे हैं. उन्होंने कहा कि खरगे जी मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलने वाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी, संविधान विरोधी पार्टी है, राज्यसभा में चर्चा के दौरान जब कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं बचा तो मेरे बयान को एडिट कर भ्रांति फैलाई गई.
राहुल के दबाव में इस कुत्सित प्रयास में शामिल हुए खरगे
अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित करते हुए कहा कि आपका दायित्व बनता है, क्योंकि आप उस वर्ग से आते हैं जिनके लिए बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, कम से कम आपको तो इस कुत्सित प्रयास में शामिल नहीं होना चाहिए था, मगर आपको भी राहुल गांधी के दबाव में इसमें शामिल होना पड़ा.
खरगे आत्मनिरीक्षण करें
अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि उन्हें आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है कि उन्हें किस बात का गुस्सा है. वह जो कर रहे हैं उन्हें इस बात का गुस्सा है, या मेरे बयान के प्रति है, ये उनको कुछ दिन में पता चल जाएगा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर भाजपा को टारगेट कर रही है, क्योंकि जनता का फैसला भाजपा के पक्ष में आ रहा है.
कांग्रेस के पास जवाब नहीं, इसलिए बयान को तोड़ा-मरोड़ा
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी, संविधान विरोधी पार्टी है, इसने सावरकर का अपमान किया, आपातकाल लगाकर संविधान की धज्जियां उड़ा दीं, न्यायपालिका और सेना के शहीदों का अपमान किया, भारत की भूमि को दूसरे देशों को देने की साजिश रची. हमने फैक्ट पर बात की और कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं बचा तो मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर और एडिट करके पेश किया गया. मैं उस पार्टी से आता हूं जो सपने में भी बाबा साहेब के विचारों का अपमान नहीं कर सकती. हम ऐसा कुछ नहीं कर सकते जिससे बाबा साहेब का अपमान हो.