नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR; ESIC हॉस्पिटल के असिस्टेंट डायरेक्टर ने कर लिया सुसाइड
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में कार्यरत असिस्टेंट डायरेक्टर प्रकाश चंद लोडवाल ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना तब हुई, जब उन पर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा और पंतनगर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के अनुसार, पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल कैंपस में प्रकाश चंद लोडवाल के खिलाफ उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने तहरीर दी थी. महिला ने आरोप लगाया था कि प्रकाश चंद ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की. महिला ने दावा किया कि उसके पास इस घटना के साक्ष्य मौजूद हैं. महिला की शिकायत के आधार पर पंतनगर पुलिस ने प्रकाश चंद लोडवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
इस कार्रवाई के बाद शुक्रवार को प्रकाश ने सल्फास की गोली खा ली. उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत रुद्रपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बरेली के श्रीराम मूर्ति स्मारक अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने प्रकाश को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो गई.
पुलिस की जांच क्या सामने आया?
इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि प्रकाश ने आत्महत्या क्यों की और छेड़छाड़ के आरोपों की सच्चाई क्या है? इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. एक ओर असिस्टेंट डायरेक्टर पर छेड़छाड़ के आरोप ने सभी को चौंका दिया है तो वहीं दूसरी ओर आत्महत्या की घटना ने हॉस्पिटल परिसर और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
अंतिम निष्कर्ष का इंतजार
पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है. प्रकाश चंद लोडवाल की आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. वहीं, नाबालिग लड़की और उसके परिवार के आरोपों की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने सभी से संयम बनाए रखने की अपील की है. यह घटना यह सोचने पर मजबूर करती है कि व्यक्तिगत और सामाजिक दबाव इंसान को किन हालातों में लेकर जा सकता है.