देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार की तड़के एक घर में भीषण आग लग गई, आपको बता दें की दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है जो घर के नीचे डेयरी में मौजूद था, पहली मंजिल पर डेयरी प्रोडक्ट्स रखे हुए थे। इसके बाद आग देखते ही देखते दूसरी मंजिल पर भी पहुंच गई।
तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दूसरी मंजिल पर मौजूद परिवार के रेस्क्यू में जुट गए थे। लेकिन ऊपर जाने का रास्ता सकरा होने के कारण टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
इस हादसे में दिनेश कारपेंटर उनकी पत्नी गायत्री और बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हो गई है, इस घटना की सूचना के बाद एसपी पुनीत गेहलोद भी मौके पर पहुंच गए थे अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिनेश कारपेंटर नयापुरा में पिछले डेढ़ साल से पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए से रह रहे थे और दूध डेयरी संचालित करते थे।