सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को चौरी चौरा के मजीठिया भवन में आयोजित महिला हक अधिकार रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कई राजनीतिक सवालों का जवाब दिया और आगामी चुनावों के संदर्भ में अपनी पार्टी की योजनाओं को साझा किया. उन्होंने 2027 के चुनाव की तैयारियों और अन्य
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी 24 घंटे चुनावी तैयारियों में लगी रहती है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि महिला हक अधिकार रैली का उद्देश्य महिलाओं को राजनीति में लाकर उन्हें सशक्त बनाना है. उन्होंने उदाहरण के तौर पर महिला आरक्षण को लागू करने की बात की और कहा कि उनका मकसद महिलाओं को शिक्षा दिलाना और उन्हें लखनऊ और दिल्ली तक पहुंचाना है.
शराबबंदी के मुद्दे पर भी बोले राजभर
राजभर ने शराबबंदी को लेकर कहा कि सब कुछ संभव है. जैसे महिला आरक्षण और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं संभव हुई हैं, वैसे ही शराबबंदी भी संभव है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जिस दिन भारतीय समाज पार्टी (BSP) की सरकार बनेगी, शराबबंदी के मुद्दे पर पहला हस्ताक्षर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 लाख लोगों को आवास और शौचालय देने जैसी योजनाओं को लागू किया गया है, जो पहले संभव नहीं थीं.
समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को आतंकवादी संगठन कहे जाने के बारे में राजभर ने कहा कि जब उनकी सरकारें सत्ता में थीं, तो उन्हें आतंकवाद पर प्रतिबंध लगाना चाहिए था. उनका कहना था कि सत्ता से बाहर रहते हुए कोई भी कुछ भी कह सकता है, लेकिन जब वे सत्ता में थे तो उन्हें उचित कदम उठाने चाहिए थे.
मायावती के प्रदर्शन पर राजभर का रुख
ओमप्रकाश राजभर ने बसपा प्रमुख मायावती द्वारा 24 दिसंबर को प्रदेश मुख्यालयों पर किए जाने वाले प्रदर्शन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकार है और यदि मायावती को लगता है कि प्रदर्शन करना जरूरी है, तो उन्हें ऐसा करने का पूरा हक है.
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
संभल की हालिया घटना पर ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया. उनका कहना था कि यह समाजवादी पार्टी की साजिश है और इस घटना के लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है. उन्होंने उदाहरण दिया कि कैसे आजम खान को साजिश के तहत समाजवादी पार्टी की सरकार में किनारे किया गया. राजभर ने दावा किया कि संभल के लोग भी इसी साजिश के शिकार हैं.
महाकुंभ पर मंत्री का बयान
राजभर ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के आयोजन पर भी अपनी टिप्पणी दी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पूरी दुनिया से लोग आने की योजना बना रहे हैं और सरकार सुनिश्चित करेगी कि सभी लोग सुरक्षित तरीके से वहां आ-जा सकें. उन्होंने स्वयं भी महाकुंभ में जाने का इरादा जताया और कहा कि यह आयोजन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है.