दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. उसके उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर लगता है कि वो बीजेपी के ऑफिस में बनी है.
आतिशी ने कहा, कांग्रेस के प्रत्याशियों का खर्च बीजेपी दे रही है. संदीप दीक्षित, फरहाद सूरी को बीजेपी से करोड़ों का फंड आ रहा है. हम एंटी नेशनल हैं तो लोकसभा चुनाव में हमारे साथ क्यों लड़े, क्यों केजरीवाल से प्रचार करवाया.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने आप को हराने के लिए बीजेपी से साथ साठगांठ किया है. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व अजय माकन पर कार्रवाई करे. अरविंद केजरीवाल और मेरे खिलाफ केस वापस ले. ऐसा नहीं करने पर हम इंडिया गठबंधन के दलों से बात करेंगे.
संजय सिंह ने क्या कहा?
वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से अलग करें. वो बीजेपी को लाभ पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है. अजय माकन बीजेपी के कहने पर आप पार्टी पर हमला करते हैं. कल उन्होंने हद पार कर दी. उन्होंने केजरीवाल को एंटी नेशनल कह दिया.
संजय सिंह ने कहा कि अजय माकन ने आजतक किसी बीजेपी नेता को एंटी नेशनल नहीं कहा. कल केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. वो केजरीवाल जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. कांग्रेस ने कभी किसी बीजेपी नेता के खिलाफ केस नहीं दर्ज कराया. संसद में कुछ होता है तो आप कांग्रेस के साथ खड़ी होती है. हरियाणा में हम अलग लड़े लेकिन एक भी अपशब्द नहीं कहा.
कांग्रेस का श्वेतपत्र
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने आप पर श्वेतपत्र जारी किया. पार्टी ने कहा कि अपराध, अपहरण और महिला अत्याचार में दिल्ली नंबर 1 है. 99 प्रतिशत महिला और बाल अपराध के मामले लंबित हैं. प्रदूषण से 3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. कांग्रेस ने आगे कहा कि दिल्ली को केजरीवाल ने नफरत का बाजार बना दिया है. 2020 दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी. केजरीवाल दलित आरक्षण खत्म करने के पक्षधर हैं. दलित अत्याचारों में 4 गुना वृद्धि हुई है.