उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में आने वाले इन्दवार थाना क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है, आपको बता दें कि इंदवार पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच में जुट गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार को ग्रामीणों ने खेत में महिला के शव को देखा तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि महिला का नाम महिमा है जो सजवाही की रहने वाली है। और कुछ दिनों से महिला लापता थी। पुलिस ने महिला को ढूंढ कर परिजनों को सौंपा था इंदवार थाना पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।