1000 करोड़ की फिल्म में काम कर रहा ये एक्टर ‘कल्कि 2’ में बनेगा भगवान कृष्ण? नाग अश्विन बोले- वो परफेक्ट होंगे
नाग अश्विन की फिल्म’ कल्कि 2898 एडी’ को लेकर फैन्स के बीच बहुत क्रेज देखने को मिला था. ये साइंस फिक्शन फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी और इसने थिएटर्स में करोड़ों की कमाई. कल्कि में प्रभास कर्ण की भूमिका में दिखे थे और अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का रोल निभाया था. फिल्म के एंड में हमें भगवान कृष्ण की एक परछाईं दिखाई देती है, जो कि ये खुलासा करती है कि कुरुक्षेत्र के मैदान में कर्ण (प्रभास) हैं. ठीक उसी वक्त ये चर्चा होने लगी कि कल्कि के दूसरे पार्ट में कृष्ण का रोल कौन करेगा. वायरल वीडियो में नाग अश्विन ने फैन्स के इन सवालों के जवाब देते हुए अटकलों पर विराम लगा दिया है.
सच में ‘कल्कि 2’ से जुड़ेंगे महेश बाबू!
वायरल वीडियो में एक बातचीत के दौरान नाग अश्विन ने इन अटकलों को खारिज करते हुए महेश बाबू को लेकर कुछ खास बात कही है. नाग अश्विन ने कहा, “मैं कल्कि यूनिवर्स में लॉर्ड कृष्णा का चेहरा नहीं दिखाना चाहता था. लेकिन अगर ये फुल लेंथ रोल होता है तो मुझे ऐसा लगता है कि इसके लिए महेश बाबू परफेक्ट होंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर सुपरस्टार के फैन्स चाहेंगे तो कल्कि 2 भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन जाएगी.” उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि कल्कि 2 भी बंपर कमाई करेगी.
नाग अश्विन ने आगे कहा, “मुझे फिल्म खलेजा में महेश बाबू गारू बहुत पसंद आए. अगर हम कृष्ण की भूमिका में उनकी कल्पना करें तो मुझे यकीन है कि वो इसे बखूबी निभाएंगे.” महेश बाबू इस वक्त राजामौली की 1000 करोड़ में बन रही फिल्म में काम कर रहे हैं.
भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कास्टिंग होगी कल्कि 2!
महेश बाबू की बात करें तो अभी तक उन्होंने किसी भी पौराणिक फिल्म में रोल नहीं निभाया है, हालांकि ‘खलेजा’ में उन्होंने सबसे पहले एक देवता का किरदार किया था. अभी तक कल्कि के दूसरे पार्ट में महेश बाबू के जुड़ने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कास्टिंग होगी. क्योंकि ‘कल्कि 2898 एडी’ में पहले से ही प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए हैं.