पहली फिल्म से ही कंगना रनौत से भिड़ने को तैयार अजय देवगन के भांजे, राम चरण के सामने दीवार बने सोनू सूद!
साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. साल शुरू होने के साथ ही सिनेमाघरों में नई-नई फिल्मों की रिलीज होने का भी सिलसिला शुरू होने वाला है. इस महीने कई बड़े स्टार्स की फिल्में आ रही हैं. कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जो एक ही दिन अपनी फिल्मों को रिलीज कर रहे हैं. इस महीने बॉक्स ऑफिस पर दो बार क्लैश हो रहा है.
पहला क्लैश सोनू सूद और राम चरण की फिल्म के बीच है. तो वहीं दूसरा क्लैश कंगना रनौत और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म के बीच है. चलिए इन तमाम फिल्मों के बारे में जानते हैं.
सोनू सूद और राम चरण की फिल्म का क्लैश
राम चरण ‘गेम चेंजर’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसी दिन सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ भी रिलीज होने वाली है. यानी एक बार फिर से साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बीच टक्कर होने वाली है.
‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. एस. शंकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. ‘फतेह’ में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस हैं. लीड एक्टर होने के साथ-साथ सोनू इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं.
कंगना रनौत और अमन देवगन की फिल्म का क्लैश
17 जनवरी को ‘आजाद’ नाम की एक फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म के जरिए अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसी दिन कंगना रनौत भी अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज कर रही हैं, जो देश में लगे आपातकाल पर आधारित है. ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पहले कई बार पोस्टपोन हो चुकी है. बहरहाल, अब देखना होगा कि इन क्लैश में बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है और किस फिल्म को हार का सामना करना पड़ता है.