Breaking
कनाडा के पीएम ट्रूडो को आखिरकार देना पड़ा इस्तीफा, क्या रहा अफसोस और अब क्या होगा? मुकेश अंबानी का जियो यूजर्स को गिफ्ट, 7 जनवरी को किया रिचार्ज तो मिलेगी 200 दिन की वैलिडिटी चेहरे पर आप भी सीधे नींबू लगा लेते हैं? जान लें क्या होते हैं नुकसान भारत में बड़े बच्चे भी एचएमपी वायरस का शिकार, नागपुर में 13 साल की लड़की और 7 साल का लड़का संक्रमित दिल्ली-बिहार से लेकर नेपाल और तिब्बत तक भूकंप के झटके, 7.1 रही तीव्रता 10 घंटे तक लेट… कोहरे से बिहार-UP जाने वाली ट्रेनों का बुरा हाल; राजधानी-तेजस एक्सप्रेस भी देरी से च... रात को दबे पांव ट्रक ड्राइवर के साथ भागी 19 साल की लड़की, शादी करके अब सताने लगा इस बात का डर… क्या है डंकी रूट… कैसे बांग्लादेशी अवैध तरीके से दिल्ली पहुंच गए, पुलिस ने 9 को दबोचा भारत में HMPV वायरस का तीसरा केस, अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव ओले-बारिश…भीषण सर्दी के बीच दिल्ली में मौसम ने ली करवट, जानें अगले 7 दिनों का मौसम

आपदा जाएगी, डबल इंजन आएगी….पीएम मोदी का रोहिणी में AAP पर हमला

Whats App

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी भी इसको लेकर एक्टिव हो चुके हैं. बीते दो दिनों में आज दिल्ली में पीएम मोदी का दूसरा बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिल्ली वासियों को 12,200 करोड़ सौगात दी हैं. पीएम मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आप सरकार पर जमकर हमला बोला है.

पीएम मोदी ने कहा कि ये आपदा वालों ने दिल्ली को बेहाल कर दिया है. पार्किंग के अभाव में लड़ाई झगड़े होते हैं. दिल्ली के कारोबारी एवं व्यापारी भी आपदा से तंग आ चुके हैं. ये आपदा वाले किसी भी हालत में दिल्ली का विकास कर ही नहीं सकते.

उन्होंने कहा कि जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है. दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है.

हार देखकर बौखला रहे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हुई पार्टी के कई विधायकों पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले हैं. इन पर स्कूल घोटाला,गरीबों के इलाज के नाम पर घोटाला,लंबी फेहरिस्त है. पार्टी के जन्म से पहले जो आपदा वाले बात करते थे उसका कोई मतलब नहीं है. ये आपदा वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार देखकर बौखला रहे हैं.

आपदा जाएगी, डबल इंजन आएगी- पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि आपदा वालों ने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को तबाह कर दिया है. जब से मैने आपदा का कच्चा चिट्ठा खोला है, तबसे आपदा वाले तिलमिला गए हैं. आज लोग इन्हें आपदा कहते हैं.

उन्होंने काह कि गर्मी में ना पीने का पानी और सर्दी में ना साफ हवा भी नहीं मिलती है. दिल्ली के लोग साल भर आपदा से ही निपटने में ही लगे रहते हैं. जब दिल्ली से आपदा जाएगी, तभी दिल्ली में डबल इंजन आएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी पे पीएम नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया. पीएम ने नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद स्टेशन पर अधिकारियों से बात कर इसके बार में जानकारी भी ली. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई नेता मौजूद रहे. जिनमें प्रवेश वर्मा,मनजिंदर सिंह सिरसा, दुष्यंत गौतम, अरविंदर सिंह लवली समेत बीजेपी के कई उम्मीदवार भी मंच पर हैं.

आपदा तो दिल्ली वालों के जीवन पर भी छाई-PM

पीएम मोदी ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कि ये आपदा सरकार पीएम आवास योजना के तहत गरीबों के काम नहीं होने दे रही है. आपदा तो दिल्ली वालों के जीवन पर भी छाई हुई है. आपदा वाले आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू नहीं होने देंगे. ये दिल्ली के हर परिवार का हजारों बुजुर्गों का नुकसान ही नहीं उनका अपमान भी है. उन्होंने कहा किनीयत निर्णय नीति एवं निष्ठा का बहुत महत्व होता है,लेकिन आपदा वालों के नीति एवं निष्ठा पर ही सवाल है.

दिल्ली के लिए अगले 25 अहम मोदी

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली को आज करोड़ों की सौगात दी है. अगले 25 साल दिल्ली के लिए बेहद अहम हैं. उन्होंने कहा कि भारत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के लिए समर्पित भाव से जन जन का कल्याण करते हुए आगे बढ़ने वाली पार्टी है. इसलिए देश बीजेपी को अवसर दे रहा है.

आग्रह करने आया हूं मैं- पीएम

21वीं सदी के पड़ाव पर मैं दिल्ली के लोगों से एक खास आग्रह करने आया हूं, मैं दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य और आपकी संतानों के उज्जवल भविष्य के लिए बीजेपी अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है.

पीएम ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक ताक़त बनने जा रहा है. इस गौरवशाली यात्रा में देश की राजधानी दिल्ली का क़दम से क़दम मिलकर चलना ज़रूरी है.दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाना है.

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी पूरे समर्पण के साथ दिल्ली में काम करने में जुटी है. दिल्ली की सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए 75 हज़ार करोड़ दिए हैं. दिल्ली ऐसी राजधानी बने जो विरासत का स्वरूप हो.

आपदा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में दिल्ली के लोगों ने जो सरकार देखी वो किसी आपदा से काम नहीं है. पीएम ने फिर ‘आप’ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है, आपदा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे.

आपदा सरकार दिल्ली का विकास नहीं कर सकती

मोदी ने कहा कि जिस आपदा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं हो. वो दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है. दिल्ली में जितने काम है वो सिर्फ केंद्र की बीजेपी सरकार ही कर रही है. दिल्ली में बड़े बड़े संस्थानों का जिम्मा भी केंद्र सरकार के पास है.दिल्ली मेट्रो के विस्तार का काम केंद्र की बीजेपी सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के जिस जिस इलाक़े में स्वाभिमान अपार्टमेंट की फोटो लेकर जाइए. उन्हें बताइए कि ये मोदी की गारंटी है कि आपको भी इस तरह का पक्का मकान मिलेगा. मेरे लिए तो आप ही मोदी हैं.

कनाडा के पीएम ट्रूडो को आखिरकार देना पड़ा इस्तीफा, क्या रहा अफसोस और अब क्या होगा?     |     मुकेश अंबानी का जियो यूजर्स को गिफ्ट, 7 जनवरी को किया रिचार्ज तो मिलेगी 200 दिन की वैलिडिटी     |     चेहरे पर आप भी सीधे नींबू लगा लेते हैं? जान लें क्या होते हैं नुकसान     |     भारत में बड़े बच्चे भी एचएमपी वायरस का शिकार, नागपुर में 13 साल की लड़की और 7 साल का लड़का संक्रमित     |     दिल्ली-बिहार से लेकर नेपाल और तिब्बत तक भूकंप के झटके, 7.1 रही तीव्रता     |     10 घंटे तक लेट… कोहरे से बिहार-UP जाने वाली ट्रेनों का बुरा हाल; राजधानी-तेजस एक्सप्रेस भी देरी से चल रहीं; देखें लिस्ट     |     रात को दबे पांव ट्रक ड्राइवर के साथ भागी 19 साल की लड़की, शादी करके अब सताने लगा इस बात का डर…     |     क्या है डंकी रूट… कैसे बांग्लादेशी अवैध तरीके से दिल्ली पहुंच गए, पुलिस ने 9 को दबोचा     |     भारत में HMPV वायरस का तीसरा केस, अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव     |     ओले-बारिश…भीषण सर्दी के बीच दिल्ली में मौसम ने ली करवट, जानें अगले 7 दिनों का मौसम     |