टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में श्रद्धालुओं ने भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, इस हादसे में वाहन सवार 3 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है, 10 से ज्यादा लोग घायल हैं जिनको इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है। आपको बता दें कि यह घटना बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी श्रद्धालु छतरपुर जिले के बंधा गांव से टीकमगढ़ जिले की प्रसिद्ध बगाज माता मंदिर दर्शन करनें जा रहे थे, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया और श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई, 3 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बड़ागांव सीएचसी से प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, पुलिस मासूम के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है, वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।