सौरभ शर्मा मामले पर जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल, कहा – अब तक कोई गिरफ्तारी और पूछताछ नहीं
भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में लगातार राजनीति गर्म होती जा रही है, कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्री से क्यों पूछताछ नहीं हुई। नरेंद्र मोदी कहते हैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा फिर इस मामले में क्यों अभी तक सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जांच एजेंसी के ऊपर भाजपा नेताओं का दबाव है। सिर्फ 6 पेज सामने आए 66 पेज की पूरी डायरी है।
सौरभ शर्मा नहीं मिल रहा है तो डायरी में जिसके नाम हैं उस आधार पर पूछताछ होना चाहिए, चोरों को बचाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। सौरभ शर्मा के मामले में ऐसा लग रहा है की जांच बंद हो चुकी है। जीतू पटवारी ने कहा कि न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी से पूछताछ की जा रही है, यह पता लगाना जरूरी है इसके पीछे कौन है उन्होंने जांच की प्रक्रिया को शीघ्र और पारदर्शी तरीके से पूरा करने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।