छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। छात्रा किराए के मकान में रहती थी और पढ़ाई कर रही थी। जब छात्रा ने यह कदम उठाया उसे समय उसकी मां भी मौजूद थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के राठ की रहने वाली दीक्षा गुप्ता छतरपुर के सिंचाई कॉलोनी में किराए से रहती थी। वह महाराजा छत्रसाल यूनिवसिर्टी में बीएससी की छात्रा थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार और रविवार को छात्रा दीक्षा गुप्ता ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दीक्षा ने आत्महत्या क्यों की है इसका अभी पता नहीं चल पाया है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।