12वीं छात्रा के घर के सामने सब्जी का ठेला लगाता था, बात करने की फिराक में रहता था, घर में घुसकर की छेड़खानी
भोपाल। गुनगा थाना इलाके में मनचले ने घर में घुसकर 12 वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी। छात्रा ने शोर मचाने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गुनगा थाना प्रभारी एचएस वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 12 वीं की छात्रा है। लोकेश शर्मा नाम का युवक पहले उसके साथ स्कूल में पढ़ता था।
- इस वजह से दोनों का परिचय था। पढ़ाई छोड़ने के बाद लोकेश सब्जी बेचने का काम करने लगा है। वह छात्रा के घर के सामने सब्जी का ठेला लगाता था।
- वह रोजाना छात्रा से बात करने की कोशिश करता था। इस बात का पता चलने पर छात्रा के स्वजन लोकेश और उसके पिता को समझा भी चुके थे, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।