फिल्म से कई अच्छे सीन तो…, ‘गेम चेंजर’ को बॉक्स ऑफिस पर मिले रिस्पॉन्स पर डायरेक्टर शंकर ने तोड़ी चुप्पी
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को पिछले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज किया गया था. फिल्म का तगड़ा बज बना हुआ था. वहीं फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी की फ्रेश जोड़ी देखने को मिली थी, इसीलिए लोग फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. लेकिन ‘गेम चेंजर’ के डायरेक्टर शंकर फिल्म की सफलता से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि फिल्म और अच्छा कर सकती थी और उनको मूवी के लिए कुछ बेहतर करना चाहिए था.
10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गेम चेंजर को मिलाजुला रेस्पॉन्स मिला था. ये साउथ की बाकी फिल्मों की तरह धमाल तो नहीं मचा पाई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई ठीक-ठाक कर रही है. हालांकि डायरेक्टर शंकर बॉक्स ऑफिस आउटपुट से खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
गेम चेंजर के आउटपुट से खुश नहीं डायरेक्टर शंकर
शंकर ने बताया कि “समय की कमी के कारण गेम चेंजर से अच्छे सीन तो छांटकर हटा देना पड़ा था. फिल्म का टोटल टाइम ज्यादा हो गया था, इसलिए गेम चेंजर को छोटा और बेहतरीन करने के लिए उनको इसमें से बहुत सारे सीन काटकर हटा देने पड़े. मैं गेम चेंजर के आउटपुर से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं, मुझे इसे और बेहतर करना चाहिए था. समय की कमी के कारण अच्छे सीन तो हटा दिए गए. फिल्म को बेहतरीन बनाने के चक्कर में सीन में छंटनी की.”
गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन इसके कारोबार में मामूली कमी देखी गई और इसने 21.6 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं तीसरे दिन राम चरण की गेम चेंजर ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 8.1 करोड़ रुपये कमाए, वहीं सभी भाषाओं में 15.9 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि गेम चेंजर के पहले सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में तगड़ी गिरावट देखने को मिली. इस दिन मूवी का कारोबार सिर्फ 7.65 करोड़ रुपये रहा. अब लगातार गेम चेंजर के कारोबार में गिरावट ही देखने को मिल रही है. यहां तक कि मकर संक्रांति की छुट्टी होने के बाद भी पांचवें दिन फिल्म ने सिर्फ 10.19 करोड़ रुपये कमाए. गेम चेंजर ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में कुल 106.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.