मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. कुआं अचानक धंस जाने से एक महिला और दो पुरुष मलबे में दब गए. कुआं के धंसने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं मलबे में दबे मजदूरों के साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन सहित एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सकुशल निकाल लेने की जताई जा रही संभावना
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर चार एंबुलेंस को तैनात रखा गया है और हम जल्द ही इन तीनों मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लेंगे. एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तीनो मजदूरों को निकालने हर संभव प्रयास कर रही है. देर रात तक पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.आगामी कुछ घंटों में तीनों मजदूरों को सकुशल निकाल लेने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मजदूरों की आवा अभी भी सुनाई दे रही है. कुएं में पानी भरने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में मोटर के द्वारा पानी निकालने के बाद पुनः रेस्क्यू का कार्य जारी है.
ब्लास्टिंग की वजह से हुआ हादसा
गांव वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुआं काफी पुराना था. खेतों में सिंचाई के लिए पानी कम पड़ने की वजह से ब्लास्टिंग कर उसे गहरा किया जा रहा था. उसी मलबे को निकालने का काम मजदूर कर रहे थे, लेकिन कुआं पुराना और कच्चा बना होने की वजह से ब्लास्टिंग के कारण और भी कमजोर हो गया था. मजदूर मशीन की सहायता से मलबा खाली कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया.