केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद IAS केसी गुप्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इधर IPS चंचल शेखर को मिली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति

भोपाल। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद आईएएस केसी गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. राज्य सरकार ने सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. केसी गुप्ता की पोस्टिंग के बाद सहकारिता विभाग से एसीएस अजीत केसरी मुक्त होंगे. अजीत केसरी सिर्फ कृषि विकास विभाग के एसीएस की जिम्मेदारी निभाएंगे.
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने आदेश जारी किया है. 3 फरवरी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से केसी गुप्ता वापस लौटे थे. 20 दिन के बाद राज्य सरकार ने सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है.
इसके अलावा MP कैडर के IPS चंचल शेखर को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर NCRB में ज्वाइंट डायेरक्टर बनाए गए हैं. सेंट्रल होम मिनिस्ट्री ने आदेश जारी किया है. एमपी कैडर के 1995 बैच के अफसर चंचल शेखर है.

अफसर बनने की चाहत में पहुंची जेल: फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पहुंची थी युवती, पकड़े जाने पर भेजा गया जेल