
रिपोर्ट – अनमोल कुमार
भारत-नेपाल के अधिकारियों ने स्थानांतरण पत्र पर किये हस्ताक्षर !
भारत सरकार ने जयनगर-कुर्था वाया जनकपुर ब्रॉडगेज रेल लाइन नेपाल सरकार को सुपुर्द कर दिया। इससे सम्बंधित स्थानांतरण पत्र पर भारत के तरफ से इरकॉन के कार्यकारी निर्देशक सुरेंद्र सिंह व जीएम रवि सहाय तथा नेपाल के तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन कुमार व डीजी दीपक भट्टराई ने हस्ताक्षर कर दिया है। रेल लाई सुपुर्दगी के सम्बंध में प्रसन्नता व्यक्त करए हुए नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रेन के परिचालन से जहां दोनों देशों के बेटी-रोटी सम्बन्धों में मिठास आएगी वहीं नेपाल व भारत के सांस्कृतिक विरासतों के मिलते जुलते स्वरूप के कारण नेपाल और भारत का आपसी सहयोग हमेशा बना रहेगा।
