आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर द्वारा छात्रों की समस्याओं को लेकर ओरिएंटल यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया गया
अभाविप महानगर मंत्री लक्की अदिवाल ने बताया कि ओरिएंटल यूनिवर्सिटी में इंदौर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करते हैं परंतु कई छात्रों ने विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विद्यार्थियों से फ़र्ज़ी डिग्री बनाने के लिए पैसे की मांग की थी एवं कई छात्रों ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर यह भी बताया कि उनकी परीक्षा कोरोना कॉल में ऑनलाइन मोड में हुई थी उस समय में भी कई विद्यार्थियों ने अपने गांव में रहते हुए परीक्षाएँ दी थी | ऐसे कई विद्यार्थी थे जो तकनीकी समस्याओं के चलते परीक्षा देने से वंचित रह गए थे |परंतु एक वर्ष बीत जाने ले बाद भी उनकी परीक्षाएँ नहीं हुई है | वहीं ओरिएंटल विश्वविद्यालय के डायरेक्टर गौरव ठकराल ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से एक दिवस का समय मांगते हुए आश्वासन दिया है |यह मामला उनके संज्ञान में आज दिनाँक तक नहीं आया था एवं विद्यार्थी परिषद की मांग को तत्परता से संज्ञान में लेकर जाँच कर एक दिवस में अपना उत्तर प्रेषित करेंगे। प्रदर्शन में अभाविप मालवा प्रांत मंन्त्री घनश्याम सिंह चौहान सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे