बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से पूरी दुनिया चिंतित है। प्रदेश के चिकित्सा छात्रों को यूक्रेन से सकुशल छत्तीसगढ़ लाने के लिए हमारी सरकार लगातार कोशिश कर रही है। छत्तीसगढ़ देश की पहली सरकार है जिसने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है। राज्य सरकार के आला अधिकारी और नोडल अफसर भारत सरकार और दूतावास से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री बघेल लालबहादुर शास्त्री स्कूल परिसर में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की विभीषिका में फंसे भारतीय और छत्तीसगढ़ के चिकित्सा छात्रों को लेकर सीएम चिंतित नजर आए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे प्रदेश के छात्रों को वहां से सकुशल और सुरक्षित लाना पहली प्राथमिकता है। इसके लिए हमने नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के अलावा दूतावास से संपर्क में है। चिकित्सा छात्रों के जानमाल की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।