मुंबई के कई इलाकों में आज रविवार, 27 फरवरी बत्ती गुल हो गई. टाटा पावर के ग्रीड फेलियर की वजह से खास कर दक्षिणी मुंबई में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई खंडित हो गई. कोलाबा से कुर्ला तक और चर्चगेट से विरार तक बत्ती गुल होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली ना होने का असर मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा. पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे की ट्रेनें बाधित हुईं और काफी वक्त तक एक ही जगह पर रूकी रहीं. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूरी तरह से अंधेरे में डूब गया. करीब एक घंटे तक यह हालत बनी रही. इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई फिर से सही हो सकी. आज सुबह टाटा पॉवर सप्लाई में गड़बड़ियों की वजह से सुबह 9.50 से 10.53 बजे तक मुंबई के कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई. टाटा ग्रीड फेलियर की वजह से पॉवर कट हो गया था. इस वजह से मुंबई से ट्रॉम्बे तक बत्ती गुल हो गई थी.
पॉवर कट का असर रेल सेवा पर भी पड़ा. पश्चिम, मध्य और हार्बर लाइन पर रेल यातायात कुछ वक्त के लिए ठप हो गया था. इस बारे में पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी. ओवरहेड वायर में बिजली सप्लाई ना होने की वजह से कई ट्रेनें जगह पर ही खड़ी हो गईं. हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक होने की वजह से ट्रेन से सफर करने वाले यात्री वैसे भी कम ही निकले थे. अचानक पॉवर कट होने की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में भी अंधेरा छा गया था. एक घंटे की मशक्कत के बाद बिजली सप्लाई एक बार फिर सही हो पाई और ट्रेनें भी सही तरह से पटरियों पर दौड़ती हुई नज़र आई