लंदन। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी के बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ भी संभव नहीं है। आइसीसी क्रिकेट की हर गतिविधि पर नज़र रखती है। अगर क्रिकेट की ये सबसे बड़ी संस्था कोई नियम बनाती है तो उसमें पूर्व क्रिकेटरों के साथ-साथ अलग-अलग बोर्ड के लोगों को भी शामिल किया जाता है। आइसीसी की रैंकिंग बहुत की मशहूर है, जो खिलाड़ियों और टीम के प्रदर्शन पर निभर करती है।
आइसीसी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम और खिलाड़ियों की रैंकिंग एक सूत्र के आधार पर निकालती है। अगर टीम रैंकिंग की बात करें तो उसमें सामने वाली टीम को भी देखा जाता है, जबकि खिलाड़ियों की रैंकिंग में ऐसा कुछ नहीं होता है। आइसीसी की इसी रैंकिंग पर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल उठाया है। माइकल वॉन ने आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स को कचरा करार दिया है।
‘ICC रैंकिंग पूरी तरह से कचरा’
माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसलिए इन दोनों की खेल के लंबे प्रारूप में दूसरी और चौथी रैंकिंग जायज नहीं है। माइकल वॉन ने कहा, “मैं आइसीसी की रैंकिंग को लेकर बेहद सही सोचता हूं। मुझे लगता है कि यह एकदम कचरा है। मुझे नहीं पता कि न्यूजीलैंड ने बीते दो साल में कितनी सीरीज जीती है कि वह नंबर दो पर काबिज है।”
इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा है कि इंग्लैंड के लिए चौथा स्थान कैसे सही गो सकता है। इंग्लैंड ने बीते चार साल में टेस्ट मैच में खासकर विदेशों में काफी संघर्ष किया है। बावजूद इसके आइसीसी ने उसको चौथी रैंकिंग दी हुई है। उन्होंने आगेकहा, “इंग्लैंड ने घर में सीरीज जीती हैं। हाल ही में घर में भी एशेज सीरीज ड्रॉ खेली है, उन्होंने सिर्फ आयरलैंड को हराया है। मुझे लगता है कि रैंकिंग थोड़ी बहुत दुविधा में डाल देती है।”
माइकल वॉन ने कहा है कि मेरी नजर में निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड की टीम नंबर-2 टीम नहीं है। मुझे लगता है कि टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ज्यादा बेहतर टीम है। हालांकि, माइकल वॉन ने भारतीय टीम की टेस्ट रैंकिंग पर कोई सवाल नहीं उठाया जो कि पहले नंबर पर है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बीते काफी समय में भारतीय क्रिकेट में लगभग हर टीम को मात दी है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भी मात दी है।