Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

NPR पर BJP का पलटवार, कहा- 2019 के सबसे बड़े झूठे हैं राहुल गांधी

0 51

नई दिल्लीः भाजपा ने सीएए, एनपीआर और नागरिकता जैसे मुद्दों पर कांग्रेस एवं राहुल गांधी पर झूठ बोलकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि जनता, कांग्रेस को खारिज कर चुकी है और अब उसके झूठ के झांसे में नहीं आयेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस की संस्कृति अफरा तफरी एवं अस्थिरता फैलाने तथा हर चीज में भ्रष्टाचार करने की है। लेकिन उसे समझना चाहिए कि जनता ने चुनाव में उसे खारिज कर दिया है और उसके झांसे में नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि हम आज कांग्रेस से मांग करते हैं कि वह झूठ बोलना बंद करें इससे देश गुमराह नहीं होगा।देश ने आपको रिजेक्ट किया है। वह कर्ज माफी जैसे झूठे वादे करना बंद करें, जो उसने कभी पूरे नहीं किए।
जावड़ेकर ने कहा कि लाभार्थियों की पहचान में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ‘एनपीआर’ का बहुत बड़ा योगदान होता है और एनपीआर एवं आधार दोनों उसकी महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आधार के विषय में कांग्रेस केवल बोलती थी, 120 करोड़ भारतीयों को आधार देने का काम मोदी सरकार ने किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पहले राहुल के बयानों से परिवार परेशान था अब जनता और पूरी कांग्रेस परेशान है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब भी और अब नहीं हैं तब भी कुछ भी बोलते हैं और लगातार झूठ बोलते हैं। वह 2019 के वर्ष के सबसे बड़े झूठे बनने के पात्र हैं।
PunjabKesari
जावड़ेकर ने कहा कि आज राहुल गांधी ने कहा कि एनपीआर गरीब पर टैक्स है। एनपीआर तो जनसंख्या रजिस्टर है, लोग जो अपनी जानकारी देते हैं वह इसमें इकट्ठा करके रखते हैं, इसमें टैक्स कहां से आया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि टैक्स कांग्रेस की संस्कृति है और इस संदर्भ में उन्होंने जयंती टैक्स, कोयला टैक्स, 2G टैक्स, जीजा जी टैक्स का जिक्र किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनपीआर और आधार से पारदर्शिता आयेगी और लोगों को कल्याण योजनाओं का लाभ सुनिश्चित होगा।

जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है, जहां कोटा के एक अस्पताल में एक महीने में 77 बच्चों की मृत्यु की खबर सामने आई है। राहुल गांधी को अगर जाना है तो वहां जाएं और अपनी सरकार को सुधारें। उन्होंने कहा कि राहुल बेतुके बयान देना बंद करें। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीज़न) और एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) को हिंदुस्तान की गरीब जनता पर लगाया गया टैक्स बताया है। राहुल गांधी ने आज यहां हवाईअड्डे पर संवाददताओं से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, “चाहे एनआरसी हो या एनपीआर हो, यह हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर एक टैक्स है।” उन्होंने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री पर देश से झूठ बोलने का आरोप भी लगाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.