नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साल के आखिरी रविवार में 60वीं बार देशवासियों से रेडियो पर मन की बात करेंगे। पीएम मोदी ने पिछली बार 24 नवंबर को देशवासियों से मन की बात के जरिए रू-ब-रू हुए थे। अपने पिछले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट में हिस्सा लेने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने अयोध्या के रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात की थी। देशवासियों के द्वारा इस फैसले को स्वीकार किए जाने पर पीएम मोदी ने लोगों का धन्यवाद किया था।
पीएम मोदी ने कहा था कि 130 करोड़ भारतीयों ने फिर यह साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ भी नहीं है। बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी के जरिए देश की जनता को संबोधित करते हैं। मन की बात के लिए पीएम मोदी लोगों से सलाह देने को भी कहते हैं कि वे किस मुद्दे या विषय पर बात करें।