Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

टीम इंडिया ने T20I में जीत फीसदी के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, 129 में जीते 80 मैच

0 43

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में T20I में अपनी 80वीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम अब मैच जीत फीसदी के मामले में सबसे उपर आ गई है। हालांकि ये आंकड़े उन टीमों के बीच का है जिन्होंने कम से कम 100 टी 20 मुकाबले खेले हैं। अब तक दुनिया की 8 टीमों में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। उन सभी टीमों में अब सबसे ज्यादा मैच जीतने की फीसदी भारत की है।

भारत जीत फीसदी में सबसे उपर

भारतीय टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत फीसदी अब सबसे उपर आ गई है। टीम इंडिया ने अब तक कुल 129 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 80 मैचों में जीत मिली है। 44 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत की जीत फीसदी अब 64.40 हो गई है। इस मामले में अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान ने अब तक 149 मैच खेले हैं जिसमें उसे 90 मैचों में जीत मिली है और 55 में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान का जीत फीसदी अब 61.82 है।

आइए एक नजर डालते हैं उन टीमों पर जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा T20I मैच खेले हैं और उनकी जीत फीसदी क्या है-

ऑस्ट्रेलिया- 112 मैच- 65 जीत- 55.46 फीदसी

इंग्लैंड- 114 मैच- 56 जीत- 51.81 फीदसी

भारत- 129 मैच- 80 जीत- 64.40 फीसदी

न्यूजीलैंड- 126 मैच- 61 जीत- 52.03 फीसदी

पाकिस्तान- 149 मैच- 90 जीत- 61.82 फीसदी

साउथ अफ्रीका 115 मैच- 68 जीत- 60.08 फीसदी

श्रीलंका- 126 मैच- 59 जीत- 48.38 फीसदी

वेस्टइंडीज- 119 मैच- 51 जीत- 45.65 फीसदी

भारत ने की पाकिस्तान की बराबरी

टीम इंडिया ने श्रीलंका को पुणे टी 20 मुकाबले में 78 रन से हराया। भारत ने श्रीलंका के साथ अब तक खेले 19 टी 20 मैचों में 13वीं बार हराया। पाकिस्तान की टीम भी श्रीलंका को अब तक खेले 21 मैचों में 13 बार हरा चुकी है। यानी श्रीलंका को सबसे ज्यादा बार टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराने के मामले में भारत ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली है। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने श्रीलंका के खिलाफ अब तक कुल 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.