
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज पटना में सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।नीतीश कुमार ने कहा, “देश को एकजुट करने और देश के निर्माण के लिए लोग उनको याद रखेंगे। नई पीढ़ी को भी इनकी भूमिका जाननी चाहिए।” वहीं मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी है।