
पटनाः सीएम नीतीश कुमार ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गृह, पुलिस, सामान्य प्रशासन, जमीन व अन्य विभाग से जुड़ी शिकायतों के लिए सोमवार का दिन रखा है। कई बार तो लोग ऐसी-ऐसी शिकायतें लेकर यहां आते हैं, जिसे सुनकर सीएम हैरत में पड़ जाते हैं। इसी कड़ी में वृद्ध फरियादी जनता दरबार में सीएम नीतीश के सामने रो पड़े।
दरअसल, वृद्ध फरियादी ने मुख्यमंत्री नीतीश से कहा कि जमीन हमारी है और पुलिस ने हमारे बेटे को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इतना कहते ही फरियादी रोने लगे। फिर सीएम ने पूछा कि जमीन आपकी है? इस पर फरियादी ने कहा- हां। वृद्ध की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें डीजीपी के पास भेज दिया।