थाना खजराना, इंदौर ●
● दिनांक 24 मार्च 2022 ●
● आरोपी से 10 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग 02 लाख रूपये की बरामद।
● आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी, ब्राउन शुगर के सौदागरों के खुलासा सम्भावित |
● आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध।
शहर में अवेध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियो की धरपकड व आरोपियो के विरूध विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त (जोन 02) श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन-2)श्री राजेश व्यास व सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री जयंत राठौर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा 10 ग्राम अवेध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्त मे लिया गया।
दिनांक 23 मार्च 2022 रात्री मे मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति महक वाटिका के सामने एम आर 09 रोड खजराना मे अवेध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने खडा हैं। सूचना पर विश्वास कर रोहित पिता दिलीप बालू निवासी शिवबा कॉलोनी खजराना इन्दौर को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग 02 लाख रूपये की जप्त किया ।
उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी के विरूध विधिक कार्यवाही पुर्ण की गई तथा आरोपी से बारीकी से पूछताछ जारी हैं, जिससे ब्राउन शुगर के सौदागरों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं,आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया जिससे पूछताछ पर अन्य खुलासा होना सम्भावित हैं।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक रितेश यादव, प्र आरक्षक 569 लोकेन्द्र, आर शशांक व आरक्षक 3779 पंकज की सराहनीय भुमिका रही।