नई दिल्लीः देश में लॉकडाउन के बीच कामकाज ठप्प हो गया है जिसके चलते दिल्ली से कई मजदूर वहां से पलायन कर रहे हैं और अफने घरों को लौट रहे हैं। आनंद विहार में शनिवार को भारी भीड़ देखी गई। इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलायन कर रहे लोगों से अपील की है कि वे कहीं न जाएं खाने-पीने की कमी नहीं आएगी। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लोगों से भी अपील की है कि आसपास के लोग अगर इनकी मदद कर सकते हैं तो करें क्योंकि उन लोगों के पास खाने-पीने की कमी है।
AAP ने ट्वीट किया कि ऐसे लोगों की मदद करें जो भूखे हैं और खाने का सामान नहीं खरीद सकते। AAP ने अपील की है कि इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि मुश्किल में फंसे लोगों की मदद हो सके। बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने भी लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री ने सबसे अपील की है कि आप अपने गांव न जाएं, जहां हैं वहीं रहें क्योंकि इतनी भीड़ में आपको भी कोरोना होने का डर है और आपके परिवार और आसपास के लोग इसकी चपेट में आ जाएंगे जिसके बाद देश को इस महामारी से बचाना मुश्किल होगा। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। कोरोना से अब तक देश में 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा इससे संक्रमित हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.