नर्मदापुरम | पूर्व CM उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग लगातार कर रही हैं। इसका जवाब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीधे शब्दों में दे दिया। CM ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी। सरकार इसके बदले प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाएगी। नर्मदापुरम के माखन नगर पहुंचे CM ने कहा- पीने वाले तो जुगाड़ लगा ही लेते हैं। नशा नाश की जड़ है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तो धीरे-धीरे अपना गांव और प्रदेश नशामुक्त हो जाएगा।
CM ने ये बात माखननगर (पुराना नाम बाबई) में कही। वे राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती समारोह में पहुंचे थे। माखननगर गौरव दिवस के मंच से मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार अकेली पूरा प्रदेश नहीं बना सकती। सरकार और समाज को मिलकर सोचना पड़ेगा। CM ने कहा- मध्यप्रदेश का गेहूं निर्यात होगा। दिल्ली में इस सिलसिले में आज मीटिंग करने जा रहा हूं। दो बैठकें पहले भी कर चुका हूं।