Breaking
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: वो 7 सवाल, जिनके जवाब मिलने अभी बाकी जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल... पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 39... नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार? ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार?

जानें दुनिया के 6 खरतनाक आइलैंड्स के बारे में

Whats App

प्रकृति से रूबरू होने और अपनी छुट्टियां बिताने के लिए अक्सर लोग आइलैंड घूमने जाते हैं। आइलैंड्स की खूबसूरती को देख हर कोई मोहित हो जाता है। लेकिन क्या आप ऐसे आइलैंड्स के बारे में जानते हैं जो खूबसूतर तो हैं लेकिन उतने ही खतरनाक भी हैं। दुनिया में ऐसे कई आइलैंड्स हैं, जहां हर पल मौत का खतरा मंडराता रहता है। आज हम आपको दुनिया के 6 सबसे खतरनाक आइलैंड्स के बारे में बताने जा रहें हैं।

बिकनी एटोल, मार्शल आइलैंड्स

यह आईलैंड यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का हिस्सा है। इस आइलैंड को न्यूक्लियर रेडिएशन और शार्क की वजह से बेहद खतरनाक माना जाता है। इस क्षेत्र में 1946 से 1958 तक 20 से अधिक वेपन टेस्ट हुए। हालांकि, 1997 में इस आइलैंड को ‘सुरक्षित’ घोषित कर दिया गया था। यहां स्थानीय रूप से उगाई जाने वाली फसलों को खाने की सलाह नहीं दी जाती है। इस आइलैंड पर आपको सैकड़ों की तादात में शार्क देखने को मिलेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 65 वर्षों के दौरान क्षेत्र में मछली पकड़ने में कमी आई है। इस आइलैंड पर जाना खतरों से खाली नहीं है।

Whats App

रामरी आइलैंड, म्यांमार

यह आइलैंड वर्लड वॉर 2 के दौरान हुई घटना के लिए मशहूर है। वर्लड वॉर 2 के दौरान यहां मौजूद हजारों जापानी सैनिकों को मगरमच्छ ने मार दिया था। यह घटना गिनीज बुक ऑफ रिकार्डस में भी दर्ज है। रामरी आइलैंड मगरमच्छों के लिए जाना जाता है। इस आइलैंड में आपको लाखों की तादात में मगरमच्छ देखने को मिलेंगे। इसलिए इस आइलैंड को मगरमच्छों का आइलैंड भी कहा जाता है। यहां खारे पानी की कई झीलें मौजूद हैं। इन झीलों में लाखों की संख्या में आपको मगरमच्छ देखने को मिलेंगे। इसलिए इस आइलैंड पर जाने से पहले हर कोई 100 बार सोचता है। यहां जाना मानो अपनी मौत को सामने से बुलावा देना जैसा है।

सबा, नीदरलैंड्स एंटिलीज़

यह आइलैंड कई भयंकर तूफान की चपेट में आ चुका है। इन भयंकर तूफान की वजह से यहां कई जहाज डूब जाते हैं। अगर आप तूफान देखना चाहते हैं और खतरा उठाने के लिए तैयार हैं तो इस आइलैंड पर जरूर जाएं। यह आइलैंड महज 13 किलोमीटर तक फैला हुआ है।

इल्हा दा क्यूइमाडा, ब्राज़ील

इल्हा दा क्यूइमाडा को स्नेक आइलैंड भी कहा जाता है। यह आइलैंड ब्राजील के तट पर स्थित है। यह आइलैंड गोल्डन लांसहेड वाइपर का घर है। यह दुनिया में मौजूद सापों की सबसे खतरनाक प्रजाति है। इसके केवल फुफकारने से ही इंसान का मांस गलने लगता है। इस आइलैंड पर जाने वाले लोग कभी वापस लौटकर नहीं आए। इस आइलैंड पर आपको लाखों की संख्या में सांप देखने को मिलेंगे। यहां मौजूद सांप दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में गिने जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां हर वर्ग मीटर में लगभग 5 सांप देखने को मिलेंगे। अब आप खुद ही सोच लीजिए कि यह आइलैंड कितना खतरनाक होगा।

मियाके-जिमा, जापान

यह आइलैंड दुनिया के सबसे खतरनाक आइलैंड में से एक है। इस आइलैंड को माउंट ओयामा ज्वालामुखी की वजह से बेहद खतरनाक माना जाता है । यह कई बार विस्फोट हो  चुका है। यहां की हवाओं में जहरीली गैस बसी हुई है। 2005 में हुए विस्फोट के बाद से ज्वालामुखी से लगातार जहरीली गैस निकलने लगी। इसकी वजह से यहां के सभी लोग मास्क लगाकर ही रहते हैं। जैसे ही सल्फर का लेवल बढ़ने लगता है तो पूरे आइलैंड में सायरन बजने लगते हैं। यह सायरन लोगों को चेतावनी देने का काम करते हैं। तो क्या अब भी आप इस आइलैंड पर जाना चाहेंगे?

लुजोन आइलैंड

इस आइलैंड को ‘वॉल्कैनो आइलैंड’ भी कहा जाता है। इस आइलैंड में ‘ताल वॉल्कैनो’ नाम का एक एक्टिव वॉल्कैनो भी है। दुनियाभर से लोग इस आइलैंड की खूबसूरती को देखने आते हैं। हालांकि यहां जाना बेहद जोखिम भरा काम है। आप नहीं जानते कि कब यहां ज्वालामुखी विस्फोट हो जाए। हाल ही में इस आइलैंड पर विस्फोट हुआ था जिसके बाद इसके आसपास बसे इलाकों को खाली करा दिया गया था।

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: वो 7 सवाल, जिनके जवाब मिलने अभी बाकी     |     जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर?     |     बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां     |     देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी     |     दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg     |     महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल गए थे संकेत     |     पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश     |     इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 3900 मीटर लंबा रनवे तैयार है. जेवर एयरपोर्ट का एक टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टावर लगभग तैयार हो गया है. जेवर एयरपोर्ट पर पिछले दिनों कई विमान रनवे के ऊपर से होते हुए गुजरे भी हैं. टर्मिनल फिनिशिंग का चल रहा है काम जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग का काम चल रहा है. जेवर एयरपोर्ट पर घने कोहरे विमानों को लैंड कराने के लिए तैयारी की जा रही है. जेवर एयरपोर्ट पर कैट एक और कैट तीन उपकरण स्थापित हो चुके हैं. जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं. इस एयरपोर्ट पर टिकट की बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. इस एयरपोर्ट पर संचालन का काम भी 2025 से ही शुरू होगा.     |     नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार?     |     ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार?     |