Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार

मॉडर्न विचार रखने वाली जाह्नवी कपूर असल जिंदगी में हैं बड़ी अंधविश्वासी

0 37

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फ़िल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर और अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धडक’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। बता दें कि इन दिनों जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म रूही अफजा में व्यस्त हैं।

हार्दिक मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को अगले साल 20 मार्च को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल में नजर आएंगी। धड़क के बाद यह जाह्नवी की दूसरी मूवी है। इस फिल्म में वह रुही और अफसाना नाम के किरदार को निभाएंगी। इस फिल्म के लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं। लेकिन जाह्नवी अपनी फिल्म ‘रूही-अफ्जा’ के बारे में बात करने को लेकर थोड़ी सी अंधविश्वासी हैं। बुधवार को ग्राजिया मिलेनियल अवॉर्डस में जाह्नवी से फिल्म को लेकर बातचीत की गई।

उन्होंने कहा, “फिल्म की शूटिंग बहुत अच्छे से हो रही है, आप मुझे अंधविश्वासी कहें या पुराने विचारों वाली कहें, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अगर मैं अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा बात करूंगी तो उसे बुरी नजर लग सकती है। इसलिए मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगी। फिल्म का हिस्सा बन कर और इसमें शामिल लोगों के साथ काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं”, बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही जाह्नवी ने ‘रूही-अफ्जा’ के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। फिल्म में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव दिखेंगे, इसे दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं।

एक खास इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने फिल्म की कास्ट की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था, ”हम इस फिल्म के लिए टैलेंटेड एक्टर्स को कास्ट कर काफी खुश हैं। रूही अफ्जा के लिए हमें ऐसे एक्टर्स की जरूरत थी जो किरदार को समझे और उसमें पूरी तरह से घुस जाए। राव और वरुण बेहतरीन एक्टर्स हैं, फीमेल लीड के रूप में हमें जाह्नवी जैसी ही एक्ट्रेस चाहिए थी जो दो अलग पर्सनैलिटी के किरदार को आसानी से निभा सके”, वहीं अब फिल्म के में काम करने वाले ये कलाकार क्या रंग लाते हैं ये तो फिल्म के आने के बाद ही पता चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.