Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
आपने भी पति के अलावा किसी और से शारीरिक संबंध बनाए…कोर्ट में महिला पर उल्टा पड़ा रेप केस लगाना बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच में नहीं पाई गई कोई गड़बड़ी? एयर इंडिया का बयान आया सामने परिवार का इंतजार खत्म, अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु…पत्नी कामना ने कुछ इस तरह की स्वागत की तैयार... UP के विधायकों की लगेगी क्लास, IIT कानपुर के प्रोफेसर देंगे ट्रेनिंग, AI से लैस होगी विधानसभा कांवड़ यात्रा में हॉकी स्टिक, डंडा और त्रिशूल लेकर नहीं चल पाएंगे कांवड़िये, लगा बैन शादीशुदा गर्लफ्रेंड की ट्रेन से कटकर मौत, बॉयफ्रेंड के पास नहीं थे अंतिम संस्कार के पैसे, मायके वालो... बिहार की वह मस्जिद, जहां हिंदू देते हैं अजान, गांव में नहीं है कोई मुसलमान… फिर भी 100 सालों से हो र... दिल्ली-बेंगलुरु समेत भारत के इन शहरों में ओजोन प्रदूषण जानलेवा! CSI की रिपोर्ट में खुलासा भगदड़ के लिए कर्नाटक सरकार ने RCB को ही बताया जिम्मेदार, रिपोर्ट में कोहली के वीडियो का भी जिक्र ‘अप्रैल-जून में होते हैं ज्यादा मर्डर, किसानों के पास काम नहीं होता इसलिए…’, बिहार में क्राइम रेट बढ...

अमेठी में स्मृति ईरानी के साथ Dy CM केशव मौर्य ने किया विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

0 34

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनका अभेद्य किला छीनने वाली स्मृति जुबिन ईरानी ने आज अमेठी में जन कल्याण की कई योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के साïथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा जिला प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा भी थे।

अमेठी के तिलोई में स्मृति ईरानी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ राजा विश्वनाथ सिंह इंटर कालेज में आज कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनके साथ प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा भी थे।

इससे पहले आज स्मृति ईरानी सांसद के रूप में पहली बार आज अमेठी पहुंची। केंद्रीय वस्त्र एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी गौरीगंज के बरौलिया गांव में पूर्व प्रधान स्व सुरेंद्र सिंह के घर पहुंची। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत भी बरौलिया पहुंचें। अमेठी में दो दिन के दौरे पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी दो दिनी प्रवास में यहां अपने अभियान को गति प्रदान करेंगी।

स्मृति ईरानी आज अमेठी में सबसे पहले दिवंगत भाजपा नेता व पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के घर बरौलिया के अमरबोझा गांव में परिवार के लोगों से भेंट की। बरौलिया गांव से निकलने के बाद वह तिलोई के राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कालेज में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकापर्ण किया।

मैं यहां पर 22 दिन गांव-गांव घूमा 

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने आज बरौलिया में स्व सुरेंद्र सिंह के बेटे से भेंट की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2014 में चुनाव प्रचार के लिए मैं यहां पर स्मृति जी के साथ कार्यकर्ता के रूप में आया था। मैं यहां पर 22 दिन गांव-गांव घूमा था। मैं सभी कार्यकर्ताओं को जानता हूं। सुरेंद्र सिंह की हत्या से मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने स्मृति दीदी से वार्ता करने के बाद स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मिलने की इच्छा जताई थी। सुरेंद्र सिंह पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता थे। पार्टी ने एक जुझारू कार्यकर्ता खोया है। उसकी भरपाई नहीं हो सकती। भाजपा पार्टी पूरे परिवार के साथ है, बेटे के साथ है।

पत्रकारों के गोवा के पूर्व सीएम स्व मनोहर पर्रिकर के गांव को गोद लेने व गांव में विकास कार्य कराने के सवाल पर कहा उन्होंने कहा कि गोवा सरकार यहां काम करना चाहती है। विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में। हमें जो काम करने को कहा जायेगा हम उसे जरूर करेंगे। पर्रिकर जी का गांव से जुड़ाव था। उनकी याद में गोवा सरकार यहां काम कराना चाहती है। मनोहर पर्रिकर के अमेठी में जूते बंटवाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के आलोचना के सवाल पर गोवा के सीएम ने कहा जिसको आलोचना करनी है वो करें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमे मदद करनी है हम उसे करते रहेंगे।

स्मृति मुसाफिरखाना के नेवादा गांव में वृहद गो-संरक्षण केंद्र का लोकापर्ण करेगी तो शाम छह बजे से सात बजे तक पार्टी कार्यालय व आठ बजे अमेठी के रामगढ़ गांव में रामशंकर सिंह के घर जाएगी। रविवार को केंद्रीय मंत्री अमेठी व रायबरेली में जिला प्रशासन के साथ अलग-अलग समीक्षा बैठक करेंगी। इसके साथ ही वह अमेठी लोकसभा प्रभारी केके सिंह के घर प्रतापगढ़ जिले के नौहाजया व सलोन विधायक के घर भी जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.