पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित होने के बावजूद उपयोग में ले रहे हैं दुकानदार
बाड़मेर: सिंगल यूज प्लास्टिक को काम में लेने के बाद लोग इसे कूड़ा-करकट में डाल देते हैं।सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर केंद्र व राज्य सरकार ने पूर्व में भी रोक लगा रखी है, इसके बावजूद प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयाेग धड़ल्ले से लागू हैं। प्रतिबंध कड़ाई से लागू नहीं करने पर हर रोज बड़ी मात्रा में पॉलीथिन कैरीबैग व प्लास्टिक का उपयोग हो रहे हैं, इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से देश के सभी राज्यों में इसे सख्ती से लागू करने के आदेश जारी किए हैं।इस पर बुधवार को नगर परिषद आर.ओ. पवन कुमार के नेतृत्व में टीम ने शहर में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 45 किलो पॉलीथिन जब्त की। वहीं होलसेल व रिटेल व्यापारियों को इसका उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई है, लेकिन शहर में आपूर्ति करने वाले होलसेल व्यापारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं होने से इसके उपयोग पर पूर्णतया: रोक नहीं लग पा रही है।उल्लेखनीय है कि पॉलीथिन और प्लॉस्टिक के इस्तेमाल पर केंद्र सरकार की ओर से 2015 और राज्य सरकार 2018 में प्रतिबंध लगा चुकी है। इसके साथ ही देश के अधिकांश राज्यों में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगी हुई है। इसके बावजूद भी हर वर्ष लाखों टन प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है।इससे गंदगी के ढ़ेर में पॉलीथिन जाने से एक ओर जहां पर्यावरण प्रदूषित हो रहा हैं, वहीं भूखों मरते मूक पशु इसे खाने से बेमौत काल के ग्रास बन रहे हैं। खासकर कूड़ा स्थलों पर पॉलीथिन के लगने वाले ढ़ेर काे नगर परिषद के कार्मिक इसे आग की भेंट चढ़ा देते हैं, इससे माहौल में प्रदूषण फैलता रहता है, जो कि बहुत ही घातक है। गत वर्ष एसडीएम नरेश सोनी के नेतृत्व में बालोतरा शहर में होलसेल व्यापारियों के यहां दबिश देकर रिकॉर्ड 5 हजार किलो पॉलीथिन जब्त की गई थी। तब सख्त कार्रवाई के चलते बालोतरा में एकबारगी पॉलीथिन का उपयोग बंद सा हो गया था, लेकिन बाद में फिर से ढिलाई बरतने पर पॉलीथिन का चलन फिर शुरु हो गया।नतीजन आज छोटी से बड़ी दुकान, खोमचा चालक हर जगह पॉलीथिन का बेधड़क उपयोग हो रहा है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद अब सक्रिय हुई नगर परिषद के आर.आे. पवन कुमार के नेतृत्व में मां राधिक नमकीन, महाराज नमकीन भंडार, मुकेश स्वीट्स, मिश्रीमल हनुमान माली, मदन मेहरबान किराणा स्टोर, महेश स्वीट्स से 45 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई।