Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

जनता ने किसी को जिताने या हराने की बजाय देश के पुनर्जागरण एवं पुनरोत्थान के लिए वोट दिया: पीएम मोदी

0 49

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि 2019 का चुनाव उनके लिए निष्कंटक रहा और जनता ने किसी को जिताने या हराने की बजाय देश के पुनर्जागरण एवं पुनरोत्थान के लिए एकजुट होकर वोट दिया है। मोदी ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बुलायी गयी केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों की स्वागत एवं आभार मिलन बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत से चुनाव देखें है। पर यह चुनाव राजनीति से ऊपर था। जनता तमाम दीवारें लांघ कर खुद चुनाव लड़ रही थी। यह अछ्वुत दृश्य था। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता किसी को हराने या किसी को जिताने के लिए लिए नहीं बल्कि देश के पुनर्जागरण एवं पुनरोत्थान के लिए एकजुट हो कर वोट दिया है।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव ने यह भी साबित किया है कि देश की राजनीति में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का प्रयोग स्वाभाविक प्रयोग है तथा इसे और मजबूत बनाया जाएगा। इतने बड़े देश को मजबूती से चलाने के लिए सबका साथ जरुरी है। मोदी ने कहा कि वह अपने राजनीतिक जीवन में पार्टी के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री के रुप में कई चुनावों में प्रचार अभियानों में सक्रिय रहे हैं लेकिन इस बार का अभियान पूरी तरह से निष्कंटक होकर चलाया। अभियान में आनंद की अनुभूति हुई। इस दौरान देश के कई स्थानों पर गये लेकिन उन्हें लगा कि वह देश की तीर्थयात्र कर रहे हैं। मोदी ने सभी लोगों के सहयोग के लिए उनके प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित की।

तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री के भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल, शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के रामदास आठवले ने उनका पुष्प गुच्छ देकर एवं एक बड़ी माला पहना कर स्वागत किया। इसके बाद शाह ने अपने विचार सामने रखे। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की और मंत्रिमंडल के सहयोगियों के योगदान की सराहना की तथा चुनाव अभियान में सहयोग के लिए सबका आभार व्यक्त किया। राजनाथ सिंह, गडकरी और अन्य मंत्रियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, चौधरी बीरेन्द्र सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, संतोष गंगवार, जनरल वी के सिंह, थावरचंद गहलोत, मेनका गांधी, रविशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे। भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल सहित पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.