दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का एक बायोडाटा (रेज्यूमे) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने खुद यह रेज्यूमे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक पन्ने का यह रिज्यूमे 48 साल पुराना है, जिसे गेट्स ने खुद एक नौकरी के लिए आवेदन देने के दौरान इस्तेमाल किया था। 60 वर्ष के बिल गेट्स ने अपना 48 साल पुराना बायोडाटा सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि आज के युवाओं का रेज्यूमे जाहिर तौर पर उनसे बेहतर होगा। बिल गेट्स ने लिंक्डइन पर लिखा है कि आप या तो हाल ही ग्रेजुएट हुए हों या फिर कॉलेज ड्रॉपआउट हों, लेकिन आपका रेज्यूमे मेरे 48 साल पुराने रिज्यूमे से निश्चत तौर पर बेहतर होगा।
माइक्रोसॉफ्ट के मालिक ने अपना जो बायोडाटा या रेज्यूमे सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसके अनुसार उन्होंने सिस्टम स्ट्रक्चर, डेटाबेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर ग्राफिक्स से जुड़े कोर्स किए थे। जब माइक्रोसाफ्ट के मुखिया बिल गेट्स ने खुद अपना 48 साल पुराना रेज्यूमे सोशल मीडिया पर शेयर किया तो बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है। बिल गेट्स दुनिया की अव्वल आईटी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर हैं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के कॉलेज ड्रॉपआउट हैं।