Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
आपने भी पति के अलावा किसी और से शारीरिक संबंध बनाए…कोर्ट में महिला पर उल्टा पड़ा रेप केस लगाना बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच में नहीं पाई गई कोई गड़बड़ी? एयर इंडिया का बयान आया सामने परिवार का इंतजार खत्म, अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु…पत्नी कामना ने कुछ इस तरह की स्वागत की तैयार... UP के विधायकों की लगेगी क्लास, IIT कानपुर के प्रोफेसर देंगे ट्रेनिंग, AI से लैस होगी विधानसभा कांवड़ यात्रा में हॉकी स्टिक, डंडा और त्रिशूल लेकर नहीं चल पाएंगे कांवड़िये, लगा बैन शादीशुदा गर्लफ्रेंड की ट्रेन से कटकर मौत, बॉयफ्रेंड के पास नहीं थे अंतिम संस्कार के पैसे, मायके वालो... बिहार की वह मस्जिद, जहां हिंदू देते हैं अजान, गांव में नहीं है कोई मुसलमान… फिर भी 100 सालों से हो र... दिल्ली-बेंगलुरु समेत भारत के इन शहरों में ओजोन प्रदूषण जानलेवा! CSI की रिपोर्ट में खुलासा भगदड़ के लिए कर्नाटक सरकार ने RCB को ही बताया जिम्मेदार, रिपोर्ट में कोहली के वीडियो का भी जिक्र ‘अप्रैल-जून में होते हैं ज्यादा मर्डर, किसानों के पास काम नहीं होता इसलिए…’, बिहार में क्राइम रेट बढ...

सान‍िया मिर्जा का Bossy Look अंदाज छीन रहा है फैंस का चैन करार

0 42

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक संग निकाह रचाने वाली सानिया मिर्जा अब आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों का केंद्र बनी रहती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल सानिया मिर्जा ने एक बेहद क्यूट बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद सानिया ने अपनी फिटनेस के ऊपर बहुत काम किया। एक बार फिर से सानिया अपना पहले जैसा लुक पाने में कामयाब रहीं। बता दें कि इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैैं, जिन्हें फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

जी हां, बता दें कि इन दिनों सानिया अपने फिटनेस और फैशन स्टेटमेंट से सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे रही हैं। सानिया की नई तस्वीरों में उनका ग्लैमरस अवतार साफ नजर आ रहा है। बीते दिनों इंग्लैंड में फैमिली संग हॉलिडे एन्जॉय करने के बाद सानिया मिर्जा अपने काम पर वापस लौट चुकी हैं, हाल ही में सानिया मिर्जा ने एक इवेंट अटेंड किया। इस इवेंट में सानिया ऑलिव ग्रीन पैंट के साथ मैचिंग जैकेट में नजर आईं, सानिया ने ऑलिव ग्रीन आउटफिट के साख ऑरेंज टी शर्ट पहनी हुई है।

सानिया का ये लुक काफी स्टनिंग हैं, सानिया ने अपने बालों को पोनी स्टाइल में बांधा हुआ है। मिनिमल मेकअप और सिल्वर ईयररिंग में सानिया बहुत स्टाइलिश लग रही हैं। वहीं, दूसरी लुक में सानिया सिल्वर मेटैलिक टॉप के साथ प्रिंटेड जैकेट में नजर आ रही हैं। सानिया ने अपनी इस लुक को ब्लैक पैंट और हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया है, बालों में सानिया ने मेसी हेयर बन बनाया हुआ है, इस लुक में भी सानिया काफी स्टनिंग लग रही हैं।

इवेंट की तीसरी लुक में सानिया व्हाइट टी शर्ट के साथ पेस्टल पिंक जैकेट पहने दहुए दिखाई दे रही हैं। सानिया ने इस लुक के साथ अपने बालों में हाफ हाई बन बनाया हुआ है, पिंक लिपस्टिक और हूप्स ईयररिंग पहने सानिया इस लुक में भी गजब ढा रही हैं। इस फोटो में सानिया व्हाइट और ब्लू शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। सानिया इस ड्रेस के साथ व्हाइट हाई हील्स कैरी की हुई हैं, इस लुक में भी सानिया काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.