तारापुर के नवनिर्वाचित जदयू विधायक राजीव सिंह से मिले युवा उद्यमी प्रीतेश कुमार क्षेत्र के विकास को लेकर हुई लंबी बातचीत

तारापुर के नवनिर्वाचित जदयू विधायक राजीव सिंह से मिले युवा उद्यमी प्रीतेश कुमार क्षेत्र के विकास को लेकर हुई लंबी बातचीत कहा नवनिर्वाचित विधायक में है तारापुर को विकसित करने की ललक तैयार कर रहे हैं रोड मैप अधूरी पड़ी सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा कराने की दिशा में करेंगे पहल। बिहार के चर्चित युवा उद्यमी प्रीतेश कुमार ने आज तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के निर्वाचित विधायक राजीव कुमार सिंह से पटना में मुलाकात की तथा उन्हें क्षेत्र के विकास संबंधी कई मुद्दों से अवगत कराया प्रीतेश ने चुनाव में जदयू उम्मीदवार के लिए सघन जनसंपर्क अभियान भी चलाया था जिसको लेकर नवनिर्वाचित विधायक ने प्रीतेश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि तारापुर का विकास में तारापुर के हर जागरूक नागरिक को लगना होगा तभी जाकर क्षेत्र का विकास होगा। विधायक राजीव सिंह ने प्रीतेश कुमार की बडाई करते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस तरह से न्याय के साथ विकास की मुख्यमंत्री की अवधारणा को मजबूत करने के लिए तारापुर में मेहनत किया है आप सबों के विश्वास पर 100 खरा उतरूंगा जो भी सुझाव आप लोगों की तरफ से आएंगे उस पर त्वरित कार्रवाई होगी सड़क बिजली पानी शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा