
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस की केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के खिलाफ बारह दिसंबर की रैली अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जगह राजस्थान की राजधान जयपुर में आयोजित की जायेगी। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी नेता राहुल गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल एवं प्रदेश प्रभारी अजय माकन शुक्रवार को जयपुर आ रहे हैं तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ इस संबंध में विचार विमर्श करेंगे।
वेणुगोपाल के अनुसार दिल्ली के द्वारका में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस रैली के आयोजन के लिए अनुमति खारिज कर देने के बाद इस रैली को जयपुर में करने का फैसला किया गया है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा महंगाई के खिलाफ दिल्ली में रैली आयोजित नहीं करने दे रही है। द्वारका में रैली की अनुमति दी गई थी और रैली की तैयारी भी शुरु कर दी थी, लेकिन सुनियोजित षड्यंत्र के तहत केंद्र सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर दबाव बनाकर द्वारका में होने वाली रैली की अनुमति खारिज करवा दी।