
नई दिल्ली: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश में किसानों की आय सतत रूप से बढ़ रही है। तोमर ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों कल आय बढ़ाने की कार्यनीति के साथ विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं और नयी नीतियों का कार्यान्यन कर रही है।
तोमर ने कहा कि राज्य सरकार की सहभागिता के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि को सुनिश्चित किया गया है। विशेष रूप से उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत, एक दिसंबर 2021 की स्थिति के अनुसार, कुल 2,56,57,436 किसानों को लाभान्वित किया गया है और करीब 38,031 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में अंतरित किए गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.