
गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने गोपालगंज एसपी आनन्द कुमार और छपरा डीआईजी मनु महाराज को एक पत्र लिखकर भेजा है,साथ ही
पासपोर्ट पुनः जारी करने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन का नोटिस देने के नाम पर रिश्वत मांगे जाने के मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा है।
बता दे की भोरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी
क्यामुद्दीन अंसारी जो पेसे से एक पत्रकार भी है,इनके
द्वारा बीते 20 जुलाई को गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन को पत्र भेजकर यह मांग की गई थी की, इनके पासपोर्ट के पुलिस वेरिफिकेशन में नोटिस
घर पर पहुंचाने के क्रम में इनसे हस्ताक्षर लिया गया, साथ ही प्रतिलिपि मुहैया कराने के लिए इनसे पैसे की मांग की गई,जब इन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो, इनके हाथ से नोटिस की छाया प्रति छीन ली गई, साथी ही इनको भगा दिया गया, इसी मामले में गोपालगंज सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने पत्र का संज्ञान लेते हुये 21 जुलाई को गोपालगंज एसपी आनंद कुमार और छपरा डीआईजी मनु महाराज को पत्र भेजकर मामले की वरीय पदाधिकारियों से जांच कराने और दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
रंजीत शाही।