
गोपालगंज। अटल हत्याकांड परिजनों के मुताबिक प्री प्लान मर्डर की बात कहीं जा रही है, लेकिन जो रिपोर्ट अब तक के इस घटनाक्रम में सामने आए हैं, चाहे वह पुलिस का हो या पीड़ित परिजन का हो अगर दोनों को देखा जाए तो मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है,हम आपको घटना क्रम की तरफ ले कर जा रहे है, दिन गुरुवार तारीख 2 दिसंबर समय 11 बजे – जहा गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना इलाके के कोरेया गांव निवासी शत्रुघ्न पांडे और गाँव के ही राजकुमार खरवार के बीच जमीनी विवाद के मसले का मामला स्थानीय थाने विजयीपुर में पहुंचा था, जहां पुलिस ने दोनों पक्ष की बात को सुनकर जांच पड़ताल कर वहां से पुनः घर वापस भेज दिया था
दोपहर 4:00 बजे विवादित जमीन पर शुरू हुआ दो पक्षों के बीच मारपीट।पांच हुए घायल,
जैसा कि गुरुवार के दिन ही है 4:00 बजे के आसपास विवादित जमीन जोते जाने का मामला सामने आया, इसको लेकर प्रथम पक्ष के दो लोग उसे रोकने गए और जहां मारपीट शुरू हुई, और इसी मारपीट में चाकू भी चले जिसमें से 5 लोग घायल हुए, हालांकि चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल इंटरमीडिएट के छात्र अटल पांडे की मौत हो गई,मृत अटल पांडे शत्रुघ्न पांडे के इकलौते बेटे थे, हालांकि इस पूरे मामले में परिजनों के बयान पर 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी विजयीपुर थाने में दर्ज की गई है, जिनमें से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो लोग पुलिस अभिरक्षा में गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है,

अटल पांडे की मौत के बाद गोपालगंज में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने-
अटल पांडे हत्याकांड मामले में पिता शत्रुघ्न पांडे के बयान पर पुलिस ने माले नेता जितेंद्र पासवान सहित 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है,वही इस प्राथमिकी में माले नेता जितेंद्र पासवान का नाम सामने आने के बाद माले प्रतिवाद मार्च निकालकर दोषियों को सजा और निर्दोषों को इस प्राथमिकी से वरी करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रतिवाद मार्च निकाल प्रदर्शन कर रहा है, जहां कल बिजयीपुर में माले ने प्रतिवाद मार्च निकालकर प्रदर्शन किया, तो वही आज भोरे में भी माले ने प्रतिवाद मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया,
बिहार सरकार के मध् निषेध और उत्पाद निबंधन मंत्री ने की परिजनों से मुलाकात–
इसी कड़ी में आज अटल पांडे के परिजनों से मिलने के लिए बिहार सरकार के मद्य निषेध और उत्पाद निबंधन मंत्री सुनील कुमार आज पीड़ित अटल पांडे के परिजनों से मिलने उनके घर कोरेया पहुंचे और परिजनों से मिले और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया, बता दे कि सुनील कुमार भोरे विधानसभा से जदयू विधायक भी है, और विजयीपुर उनका अपना होम प्रखंड है, इस प्रकरण में मंत्री सुनील कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि अटल हत्याकांड मामले में जो भी दोषी है, उन पर त्वरित कार्रवाई होगी, प्रशासन से भी हम मांग करते हैं कि इस केस में जो भी दोषी हैं उनकी जांच कर कार्रवाई यथाशीघ्र हो और स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाई जाए,हालांकि इस क्रम में कुछ लोगो ने मंत्री सुनील कुमार से अटल हत्याकांड को मामले की जांच गोपालगंज एसपी से कराने की मांग भी की,और हथुआ SDPO को इस कांड अनुशंधान पर सवाल भी उठायें।
खान और भूतत्व मंत्री भी पहुंचे कोरेया
,हालांकि इस कड़ी में मंत्री सुनील कुमार जैसे ही परिजनों से मिलकर वापस अपने निवास स्थान के लिए निकले की थोड़ी देर बाद बिहार भाजपा के खान और भूतत्व मंत्री जनक राम बिहार भजापा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी और सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव भी पीड़ित परिजन के घर मिलने पहुंच गए, और उनका हाल जाना, हालांकि इस दौरान अपने संबोधन में मंत्री जनक राम ने कहा कि यह घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी,हर हाल में पीड़ित परिजनों को न्याय मिलेगा अगर इस मामले में प्रशासन के लोग की भी भूमिका संदेहास्पद होगी तो उनको भी सरकार छोड़ने वाली नहीं है,वही बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा की जो लोग लाल झंडे के दम पर समाज को तोड़ने में लगे हैं उनका मंसूबा कभी भी पूरा नहीं होगा, पूरा एनडीए परिवार मृत अटल पांडे के परिजनों के साथ खड़ी है, हर हाल में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी, हम गोपालगंज को सिवान बनने नहीं देंगे, इस दौरान उन्होंने दूरसंचार के माध्यम से बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद से भी इस मामले में बात की,
वहीं इस पूरे प्रकरण में एक बात साफ हो चुका है की अटल हत्याकांड मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मांले जहां सड़क पर प्रदर्शन कर रहा है, तो सत्ता पक्ष के 2 मंत्री वह भी एक ही दिन 1 घंटे के अंतराल में पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय का भरोसा दे रहे हैं और माले को चुनौती।