Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

17000 फीट की ऊंचाई पर रेस्क्यू ऑप्रेशन, IAF महिला पायलट ने बचाई 2 सैनिकों की जान

0 36

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के लद्दाख की बर्फ से ढकी पहाड़ी पर फंसे दो सैन्य अधिकारियों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया भारतीय वायु सेना की महिला पायलट ने, जिसने 17000 फीट की ऊंचाई पर विपरित हालात में उड़ान भरी और सभी की जान बचाई। 17000 फीट की ऊंचाई पर स्टोक कांगड़ी में बर्फबारी के कारण फंसे दो सैन्य अधिकारियों, कैप्टन अंकित सिरोही और नेवी कमांडर सुभीर कुमार सिंह फंस गए थे। बेहद कठिन अभियान को महिला पायलट सुरभि सक्सेना ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। वहीं इस अभियान का नेतृत्व एक अन्य महिला अधिकारी ने भी किया। डिप्टी कमिश्नर अन्वी लवासा ने समय पर कार्रवाई में सहायता की और कागजी कार्रवाई पूरी करने के साथ ही सरकारी मशीनरी को सक्रिय कर यह सुनिश्चित किया कि दोनों अधिकारियों की जान बचाई जा सके।

जोखिम भरा था अभियान

यह रेस्क्यू ऑपरेशन काफी जोखिम भरा था। चीतल हेलीकॉप्टर में अपने सह पायलट के साथ पायलट सुरभि ने इस चुनौती को आगे बढ़कर स्वीकार किया और इस कठिनाई से पार करते हुए दोनों सैन्य अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

पहले लैंड नहीं कर पाया चीतल
स्टोक कांगड़ी पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ था इसले पहले प्रयास में चीतल को लैंड नहीं किया जा सका। इस पर गाइड्स ने पायलट सुरभि को ग्लेशियर के पास ही एक प्लेन जगह के बारे में बताया। दूसरे प्रयास में सुरभि ने चीतल को वहां लैंड किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.