उन्नाव: सीडीओ और यूएसडीए उपाध्यक्ष दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर अवैध भवनों को नोटिस भेजे गए हैं।अवैध कॉमर्शियल भवनों पर अब उन्नाव शुक्लागंज विकास प्रधिकरण ने मेहरबानी खत्म कर दी है। उपाध्यक्ष के आदेश पर काफी समय से संरक्षण दिए बैठे अभियंताओं को आखिरकार जांच के बाद अवैध भवनों को नोटिस भेजने का सिलसिला जारी करना ही पड़ा।सीडीओ और यूएसडीए उपाध्यक्ष दिव्यांशु पटेल ने तीन दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश सभी अवर अभियंताओं को दिए थे। इसके बाद थोड़ी सी भी लापरवाही न करते हुए अभियंताओं ने दूसरे दिन ही जांच के बाद पूरा खाका तैयार कर सौंप दिया। इस पर उपाध्यक्ष ने दूसरे दिन 54 को तत्काल नोटिस जारी करवा दी। जबकि, बाकी को नोटिस देने का काम अगले दिन पूरा किया जाएगा।कई प्वाइंट्स पर दिए गए नोटिसजोन-1 में 9, जोन-2 में 7, जोन-3 में 4, जोन-4 में 9, जोन- 5 में 5, जोन-6 में 20 को मिलाकर कुल 54 अवैध कामर्शियल भवन संचालकों को नोटिस जारी किए गए। इन भवनों में अग्निशमन यंत्र, लैंड यूज, नक्शा स्वीकृति, भवन की ऊंचाई, पार्किग, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि कमियों पर नोटिस थमाई गई।अभी तक हो रही थी अनदेखीऐसा नहीं है कि अधूरे मानक कई साल पहले बने भवनों में हैं, बल्कि नए भवनों में भी हैं। इसके बाद भी यूएसडीए के अभियंता आंख मूंदकर इन्हें खुला संरक्षण दिए रहे। सीडीओ और उपाध्यक्ष ने गंभीरता न दिखाई होती तो यह अभी भी अभियंताओं की दया दृष्टि पर चलते रहते और कभी भी इनमें बनी कमियां किसी अप्रिय घटना में तब्दील हो जाती हैं। आईएएस दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नियम के अनुसार सभी भवनों को नोटिस दी गई है। अनदेखी पर कार्रवाई की जाएगी।
Breaking