बहराइच: बहराइच में सड़क किनारे पुजारी का शव मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।बहराइच में एक पुजारी का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। युवक का शव उल्टा पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।मोतीपुर के कोतवाली मूर्तिहा के गांव मझरा के मजरा कस्बातीपुरवा के रहने वाले चुन्नू लाल यादव (40) पुत्र राम मनोहर के परिवार में पत्नी और बेटे हैं। वह मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर सेमरहना में स्थित बाला जी मंदिर में पूजा पाठ का काम देखते थे। मंदिर में चुन्नूलाल पूजा के साथ अन्य काम भी करते रहते थे। पूजा पाठ के साथ वह अपने घर भी आते-जाते थे।बहराइच में पुजारी की मौत के बाद मंदिर के पास लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।सड़क के दूसरी तरफ उल्टा पड़ा था शवचार दिन पहले वह मंदिर गए थे इसके बाद घर नहीं आए। शनिवार सुबह उनका का शव सड़क के उस पार पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जलिम नगर चौकी इंचार्ज सूरज कुमार, दीवान राम आशीष समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।पुजारी की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।परिजनों की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिसपुलिस के मुताबिक मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था और शव औंधे मुंह पड़ा था। ऐसे में मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मोतीपुर थाना अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि पुजारी के परिजनों ने तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Breaking