भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के चार अहम खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं। पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इस सीरीज में आराम दिया गया था।इसके बाद ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस मांसपेशियों में खिंचाव के चलते सीरीज से बाहर हुए।अब तेज गेंदजबाज मिशेल स्टार्क और ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। स्टार्क को घुटने में चोट लगी है,जबकि मिशेल मार्श टखने की चोट के चलते इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।टी20 विश्व कप से पहले तीन अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ी हैं। हालांकि, टी20 विश्व कप से पहले तीनों खिलाड़ियों के पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है। टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के साथ होना है।
Breaking